Brahmakumaris Dhamtari
Grand Bhoomi Pujan of Shiv Sarovar Meditation Training Center

|| शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का हुआ भूमिपूजन ||
- धमतरी शहर वासियों के लिए यह शिव सरोवर बड़ा उपहार है ,धमतरी शहर ब्रह्मा कुमारी संस्था का ऋणी रहेगा | – विधायिका रंजना साहू
- यहां आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरूप की अनुभूति होगी | –श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी
- शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर में समा गया है – श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी
- यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा |- सविता दीदी रायपुर
- शिव सरोवर का उद्देश्य है समाज के सभी वर्ग के लोगों को मूल्यनिष्ठ शिक्षा ,आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त और चरित्रवान बनाना |- सरिता दीदी धमतरी
- बस्तर लोक नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा वंदना विहार कॉलोनी मे शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटरका भव्य पूजन समारोह हुआ | कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ,ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी संचालिका भिलाई क्षेत्र, ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी संचालिका राजनांदगांव क्षेत्र ब्रह्माकुमारी सविता दीदी संचालिका का रायपुर क्षेत्र, विधायक रंजना साहू जी ,पूर्व विधायक प्रमुख सिंह जी होरा , विजय देवांगन जी महापौर नगर पालिका निगम धमतरी ,मोहन लालवानी जी दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रामू रोहरा जी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी ,दीपक लखोटिया जी प्रखर समाचार पत्र एवं टीवी के संपादक उपस्थित थे |
भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी दीदीयों का स्वागत एवं सम्मान नगरी सेंटर के बाल कलाकारों के द्वारा बस्तरिया लोक नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के द्वारा किया गया स्वागत रैली के साथ बहनों का पुष्प माल एवं तिलक से अभिनंदन कर पूजन स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया गया ,सुशोभित स्थल पर जहां पर स्वास्तिक बना हुआ था चारों धाम की पावन मिट्टी डालकर, ईंट लगाकर , नारियल तोड़कर, कुदाल चला कर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया ।
विधायक बहन श्रीमती रंजना साहू जी ने कहा की इस संस्था ने धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जोड़ कर रखा है, महापौर भ्राता श्री विजय देवांगन जी नेकहा की शिव सरोवर से यंहा के लोग धर्म और अध्यात्म से जुड़ेंगे, पूर्व विधायक भ्राता श्री गुरुमुख सिंह होरा जी ने कहा इस संस्था से जुड़ना लोग अपना सौभाग्य समझते है, भ्राता श्री मोहन लालवानी ने कहा इस भवन के निर्माण से लोगो को आत्मशांति सहज मिलेगी ,भ्राता श्री दीपक लखोटिया जी ने कहा की इस भवन की न्यू पुरे विश्वास पर डली है, भ्राता श्री रामू रोहरा जी ने कहा यहाँ शिव सरोवर का बनना धमतरी के सौभाग्य की बात है, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी हेमलता दीदी जी ने अपने दिव्य उद्बोधन मे कहा की यंहा आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरुप की अनुभूति करेंगे, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी आशा दीदी जी ने दिव्य उद्बोधन मे कहा की शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर मे समा गया है , ब्रह्माकुमारी सविता दीदी जी ने कहा की यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा | ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने कहा की यहाँ सभी को सौभाग्य समृधि और सुख शांति प्राप्त होगा और ब्रह्माकुमारी सरिता दीदीजी ने सभी अतिथियों सहित आमंत्रित जनों का अभिनंदन करते हुए शिव सरोवर निर्माण के उद्देश्य और इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग और उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर शिव सरोवर नृत्य नाटिका की बहुत शानदार प्रस्तुति दी l नगरी से आए बच्चों ने बस्तर लोकनृत्य के साथ सभी दीदी का स्वागत किया l नगरी से आयी माताओं ने बहुत सुन्दर डांस की प्रस्तुति दी l ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने दी, कार्यक्रम का संचालन बी. के. प्राजक्ता दीदी ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य जन को सौगात और टोली दी गयी और सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया |
Brahmakumaris Dhamtari
Peace Walk For Global Health Dhamtari Project Launching

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में आत्म अनुभूति तपोवन में पीस वाक फॉर ग्लोबल हेल्थ अभियान का शुभारम्भ किया गया |जिसका मुख उद्देश है वर्तमान कोरोना वाय रस की महामारी के कारण सारा विश्व शारीरिक और मानसिक रूप से अवस्थ है | दोनों स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ये थीम बनायीं गयी है |जिसमे प्रति मास विभिन्न वर्गों के लिय इसी थीम को लेकर प्रोग्राम किये जायेंगे|
पाहिले मास यूथ को चुना गया है| इस अभियान के शुभारम्भ में विभिन्न संस्थाओ के लीडर्स अतिथि के रूप में उपस्थित थे | जिसमे मुख्य रूप से डॉ राकेश सोनी मेडिकल ऑफिसर गवर्नमेंट हॉस्पिटल धमतरी , स्पर्श ग्रुप धमतरी,डॉ चंद्राकर ,डॉ शैलेन्द्र गुप्ता जिला संगठक रेड क्रॉस धमतरी,टी.डी.सिन्हा JCIशाइन अध्यक्ष धमतरी,देवनारायण साहू ,विश्व हिन्दू परिषद् ,जिला मंत्री ,यशपाल साहू अध्यक्ष वात्सल्य सृजन ,youth orgnisation ,दिनेश सलाम जी ,NCC Care Tacker Gov.P G Collage,Dhamtari,वेदप्रकाश साहू ABVP,सचिव,सेवक साहू ,M R Computer classs,अर्पित जैन,अध्यक्ष JCI Dhamtari,नेमलाल गंगेले जिला संगठक आयुक्त ,स्काउट एवम गाइड ,धमतरी,प्राप्ति वासनी सृष्टि फाउंडेशन ,अम्बिका साहू ,योगा विकास सेंटर धमतरी,ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी,योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, उपस्थित थे |
इस अभियान की रुपरेखा इसप्रकार है प्रथम युवाओ के लिए कुछ एक्टिविटीज रखी गयी है |१. प्रतिदिन 20 मिनट पॉजिटिव क्लास तथा गीत के साथ पीस वाक करना है |2. 5 मिनट पीस कमेन्ट्री , ३. पॉजिटिव थॉट|
सोशल मीडिया के द्वारा brahmakumarisdhamtari You Tube Channel में प्रतिदिन 7 दिनों तक पीस वाक,और शांति अनुभूति की लिंक भेजी जाएगी |जो 7 दिनों तक इसका अभ्यास करेंगे उन्हें इ सर्टिफिकेट दिया जायेगा |इसे 21 दिन तक करना है |
मंचासीन सभी अतिथि यों ने इस थीम की बहुत सराहना की ,सभी ने कहा बहुत बैलेंसिंग प्रोजेक्ट है ,इससे तन और मन दोनों स्वस्थ होगा |
ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी ने रतन मोहिनी दादी जो युवा प्रभाग की चेयर पर्सन है उनको याद करते हुए दादीजी के जीवन की तिन धरनाये बताई जिसके कारन 93 इयर्स की ऐज में भी ओ युवा है |१. दादी कहती मै हमेशा अपने को भगवान का बच्चा समझती हूँ |2. मै हमेशा स्वयम को godly स्टूडेंट समझती हूँ |३. मै अथक सेवाधारी हु | ये तीनों कभी वृद्ध नहीं होते |इन धारणाओ को अपनाने की सभी को प्रेरणा दी|
कार्यक्रम का सञ्चालन ब्रह्मा कुमारी प्राजक्ता बहन ने किया |
Brahmakumaris Dhamtari
21 जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस धमतरी Live Program, रविवार प्रात: 9 बजे

योग सिर्फ एक क्रिया नही, बल्कि यह एक जीवन शैली है – ब्र.कु. सरिता दीदी
धमतरी (21 जून 2020)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, धमतरी के तत्वाधान अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2020 रविवार प्रातः 09.00 बजे घर पर योग, परिवार के साथ योग विषय पर सोशल मिडिया यू-ट्युब पर आॅनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में यू टृयुब के माध्यम से मुख्य अतिथि – श्री विजय देवांगन, महापौर धमतरी, अतिविशिष्ट अतिथि – श्रीमती सुमीता पंजवानी फेकल्टी, आर्ट आॅफ लिविंग धमतरी, श्रीमती जया महावर, संस्थापिका योग आरोग्य संस्थान धमतरी, श्री विकास कंसारी योग प्रशिक्षक धमतरी एवं ब्र.कु. सरिता दीदी, सदस्य योग आयोग छ.ग. शासन सीधे जुडकर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर ब्र.कु. सरिता दीदी ने अपने दिव्य उद्बोधन मे कहा कि योग सिर्फ एक क्रिया नही, बल्कि यह एक जीवन शैली है। भले ही वर्तमान समय हम सब संगठित योग नही कर पा रहे है लेकिन हम सभी घर पर रहते हुए पूरे परिवार के संग एक साथ योग का लाभ तो ले ही सकते है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष योग दिवस को माई लाईफ माई योग का टाइटल दिया गया जिससे हमे महसूस होता है मेरे जीवन में योग जुडा हुआ है। योग शब्द का अर्थ ही है जोड़ना जैसे शरीर का कनेक्शन आत्मा और मन से है ऐसे ही जीवन मंे हमारा जिन जिन लोगो से कनेक्शन या सम्बन्ध होता उनका प्रभाव हमारे मन पर विचारो पर अवश्य पडता है। हमारे विचारो का प्रभाव न केवल शरीर पर आपितु, परिवार, समाज और प्रकृति पर भी पड़ता है। आज जब हम सवेरे उठकर समाचार देखते, सुनते व पढते है तो मन में स्वाभाविक रूप से चिंता के विचार उठने लगते है। आगे क्या होगा, कैसे होगा, ऐसा कब तक चलेगा, इस प्रकार की बाते हमारे द्वारा परिवार और समाज में प्रसारित होता है। इसलिए आवश्यक है कि हमारी दिनचर्या की शुरूआत आध्यात्मिक हो तन और मन को शक्तिशाली बनाने वाली हो। योगासान, प्राणायाम, यह हमें शारिरीक स्वस्थय प्रदान करते है। ध्यान राजयोग मेडिटेशन हमें मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्रदान करते है। वर्तमान समय मानसिक स्वास्थ्य की बहूत अधिक आवश्यकता है। भय, चिंता, तनाव, सम्बन्धो मे टकराव, डिप्रेशन यह सब कमजोर मन की निशानी है। राजयोग हमे मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है। राजयोग के प्रतिदिन के अभ्यास से हम अपने भीतर पवित्रता, शांति, प्रेम, सुख इत्यादी गुणों और शक्तियों का सहज अनुभव कर सकते है। आसन प्राणायाम हमंे श्वास नियंत्रण करना सिखाते है और राजयोग हमें विचारो पर नियंत्रण करना सिखाता है। इस योग दिवस हम सभी यह दृढ़ प्रतिज्ञा करे कि प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करेंगे। सदा खुश रहकर सबको खुशी बाटेंगे। चारो ओर शांति की किरणे फैलाकर विश्व शांति में अपना योगदान अवश्य प्रदान करेंगे।
इसी क्रम में विजय देवांगन ने सभी को योग को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के प्राचीन योग और इसके महत्व को आज सारी दुनिया ने स्वीकार भी किया है और इसे अपने जीवन में उतार भी रहे है। ब्रह्माकुमारी बहनो का यह प्रयास योग को लेकर सराहनीय है प्रशंसनीय है।
इसी तरह श्रीमती जया महावर ने कहा कि हम नियमित योग करे लेकिन अपनी क्षमता अनुसार। योग का मकसद ही है अपनी पूर्ण क्षमता और योग्यता के अनुसार जीवन जिएं हजारो साल पहले हमारे ऋषि मुनियो द्वारा दिया गया यह नायाब तोहफा है जो आज भी उतना ही नया और उपयोगी है। योग में धर्नुराषन, त्रिकोणासन, सेतुबंध आसन और विरभद्र आसन जैसे कुछ ऐसे आसन का विवरण जो हमारे शरीर के इम्युनिटी पावर को बढाने में सहायक सिद्ध होते है। इस प्रकार योग में शरीर के समस्त समस्याओ का निदान समाया हुआ है।
श्रीमती सुमीता पंजवानी ने कहा कि योग हमारे चित की नकारात्मक वृत्तियो से मुक्त करता है योग से शारिरीक लाभ प्राप्त नही होता आपितु मन, वचन कर्म को भी शुद्ध बनाता है। योग करने वाला स्व से बढ़कर सबके बारे में सोचने वाला बनता है।
श्री विकास कसारी योग प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न योगासन का अभ्यास यूटृयूब के माध्यम से कराया गया साथ ही इसके फायदो के बारे में भी बताया।
बिरगुडी सेवाकेन्द्र नगरी से किशन भाई ने बच्चो के साथ सगीतमय योगाभ्यास की प्रस्तुति प्रदान की। एव्र ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन ने दिव्य गीत गाकर सभी को योग के लिए प्रेरित किया। साथ में ब्रह्माकुमारीज़ के भाई बहनों ने घर पर रह कर योग किया।
21 जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस धमतरी Live Program, रविवार प्रात: 9 बजे
-
News6 years ago
सत्यनारायण कथा के आध्यात्मिक रहस्य के साथ पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर का शुभारंभ
-
LIVE'5 years ago
Live Event || 23 December प्रातः 10:30 बजे । राष्ट्रीय किसान दिवस ।। Brahmakumaris Dhamtari ||
-
News4 years ago
“जिओ शान से ” वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यक्रम
-
News4 years ago
5 June पर्यावरण दिवस ब्रह्मा कुमारिज धमतरी
-
Brahmakumaris Dhamtari5 years ago
21 जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस धमतरी Live Program, रविवार प्रात: 9 बजे
-
News4 years ago
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी के प्रांगण में महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि
-
News6 years ago
सरस्वती शिशु मंदिर भखारा में नैतिक मूल्यो पर आधारित पाठ्यक्रम ‘टच द लाईट’ का शुभारंभ
-
News4 years ago
भानपुरी में ब्रह्मा कुमारिज गीता पाठशाला में हरियाली दिवस मनाया गया