News
सरस्वती शिशु मंदिर भखारा में नैतिक मूल्यो पर आधारित पाठ्यक्रम ‘टच द लाईट’ का शुभारंभ

नैतिक मूल्य से ही जीवन में दिव्यता आती है – ब्र.कु.सरस बहन
धमतरी (01 अगस्त 2019)। ब्रम्हाकुमारीज धमतरी के युवा प्रभाग तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर भखारा में नैतिक मूल्यो पर आधारित पाठ्यक्रम ‘टच द लाईट’ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सरस बहन,राजयोग शिक्षिका साल्हेवारपारा सेवाकेन्द्र ब्रह्माकुमारी नेहा बहन राजयोग शिक्षिका भखारा सेवाकेन्द्र, ब्रह्मकुमारी आरती बहन, पार्वती बहन, अनिता बहन, निलेश भाई विद्यालय से श्री गिरीराज सोम व्यवस्थापक, श्री गजराज साहू, प्राचार्य, श्री टाकेश साहू, घनश्याम साहू, अनिरूद्य पटेल, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती गेविका साहू, श्रीमती पदमती साहू, श्रीमती प्रेमिन साहू, श्रीमती तर्जनी साहू, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती ज्योति साहू एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थीगण उपस्थित हुए।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सरस बहन जी ने बच्चो को अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्या की देवी सरस्वती को कहा जाता है और विद्यालयो में सर्वप्रथम पूजा सरस्वती माता की होती है। क्यो कि उनके जीवन में दिव्य गुणो की दिव्यता थी। सरस्वती का अर्थ ही है सर्व का सम्मान, सर्व के लिए समभाव, सत्यता, रहमदिन, स्वच्छता, त्याग एवं ईमानदारी इन दिव्य गुणो को अपनाकर हम सरस्वती माता का वरदान अपने जीवन में प्राप्त कर सकते है। जहां एकाग्रता है वहां निश्चित ही सकारात्मक परीणाम आते है। एकाग्रता आती है सकारात्मक और श्रेष्ठ चिंतन से जहां झूठ, छल कपट इत्यादी अवगुण है वहा ंएकाग्रता नही आ सकती इसलिए जीवन में सत्यता का भी विशेष महत्व है सत्यता से निर्भयता आती है। सत्य ईश्वर को भी प्रिय है और कहा भी गया है ईश्वर सत्य है।
निलेश भाई ने टच द लाईट प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें प्रेम, अनुशासन, आदर, इत्यादी महत्वपूर्ण नैतिक मूल्यों के बारे में हर सप्ताह बच्चो को बडे ही सरल सहज तरीके से गीत, कहानी, कविता जैसे मनोरंजक माध्यमो से बच्चो को बताया जाएगा। उन्होने ‘‘ टच द लाईट ’’ पाठ्यक्रम के विशय में बताते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम माध्यमिक शाला के कक्षा 6वी, 7वीं एवं 8वीं के बच्चो के भीतर नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यो को बढाने के साथ साथ उनके आंतरिक गुणो तथा शक्तियों को जागृत करने में सहायता करता है। है। ईश्वरीय विद्यालय के भाई – बहने ही स्वंय जाकर सप्ताह में 1 दिन 40 – 50 मिनट का पिरीयड लेकर यह ज्ञान दिया जाता है।
श्री गजराज साहू, प्राचार्य ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सदा से ही शिक्षा मे नैतिकता, संस्कृति, संस्कार, को समावेश करता है और लोगो को प्रोत्साहीत भी करता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान का बहुत ही सराहनीय कदम है मूल्यनिष्ठ शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय परीवार दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता है।
अंत में विद्यालय प्रांगण में हरित भारत स्वच्छ भारत योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया।
Brahmakumaris Dhamtari
Grand Bhoomi Pujan of Shiv Sarovar Meditation Training Center

|| शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का हुआ भूमिपूजन ||
- धमतरी शहर वासियों के लिए यह शिव सरोवर बड़ा उपहार है ,धमतरी शहर ब्रह्मा कुमारी संस्था का ऋणी रहेगा | – विधायिका रंजना साहू
- यहां आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरूप की अनुभूति होगी | –श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी
- शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर में समा गया है – श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी
- यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा |- सविता दीदी रायपुर
- शिव सरोवर का उद्देश्य है समाज के सभी वर्ग के लोगों को मूल्यनिष्ठ शिक्षा ,आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त और चरित्रवान बनाना |- सरिता दीदी धमतरी
- बस्तर लोक नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा वंदना विहार कॉलोनी मे शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटरका भव्य पूजन समारोह हुआ | कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ,ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी संचालिका भिलाई क्षेत्र, ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी संचालिका राजनांदगांव क्षेत्र ब्रह्माकुमारी सविता दीदी संचालिका का रायपुर क्षेत्र, विधायक रंजना साहू जी ,पूर्व विधायक प्रमुख सिंह जी होरा , विजय देवांगन जी महापौर नगर पालिका निगम धमतरी ,मोहन लालवानी जी दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रामू रोहरा जी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी ,दीपक लखोटिया जी प्रखर समाचार पत्र एवं टीवी के संपादक उपस्थित थे |
भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी दीदीयों का स्वागत एवं सम्मान नगरी सेंटर के बाल कलाकारों के द्वारा बस्तरिया लोक नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के द्वारा किया गया स्वागत रैली के साथ बहनों का पुष्प माल एवं तिलक से अभिनंदन कर पूजन स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया गया ,सुशोभित स्थल पर जहां पर स्वास्तिक बना हुआ था चारों धाम की पावन मिट्टी डालकर, ईंट लगाकर , नारियल तोड़कर, कुदाल चला कर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया ।
विधायक बहन श्रीमती रंजना साहू जी ने कहा की इस संस्था ने धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जोड़ कर रखा है, महापौर भ्राता श्री विजय देवांगन जी नेकहा की शिव सरोवर से यंहा के लोग धर्म और अध्यात्म से जुड़ेंगे, पूर्व विधायक भ्राता श्री गुरुमुख सिंह होरा जी ने कहा इस संस्था से जुड़ना लोग अपना सौभाग्य समझते है, भ्राता श्री मोहन लालवानी ने कहा इस भवन के निर्माण से लोगो को आत्मशांति सहज मिलेगी ,भ्राता श्री दीपक लखोटिया जी ने कहा की इस भवन की न्यू पुरे विश्वास पर डली है, भ्राता श्री रामू रोहरा जी ने कहा यहाँ शिव सरोवर का बनना धमतरी के सौभाग्य की बात है, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी हेमलता दीदी जी ने अपने दिव्य उद्बोधन मे कहा की यंहा आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरुप की अनुभूति करेंगे, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी आशा दीदी जी ने दिव्य उद्बोधन मे कहा की शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर मे समा गया है , ब्रह्माकुमारी सविता दीदी जी ने कहा की यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा | ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने कहा की यहाँ सभी को सौभाग्य समृधि और सुख शांति प्राप्त होगा और ब्रह्माकुमारी सरिता दीदीजी ने सभी अतिथियों सहित आमंत्रित जनों का अभिनंदन करते हुए शिव सरोवर निर्माण के उद्देश्य और इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग और उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर शिव सरोवर नृत्य नाटिका की बहुत शानदार प्रस्तुति दी l नगरी से आए बच्चों ने बस्तर लोकनृत्य के साथ सभी दीदी का स्वागत किया l नगरी से आयी माताओं ने बहुत सुन्दर डांस की प्रस्तुति दी l ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने दी, कार्यक्रम का संचालन बी. के. प्राजक्ता दीदी ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य जन को सौगात और टोली दी गयी और सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया |
News
Doctor’s Day & CA Day Celebration.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में एवम माननीय भ्राता राजेश शर्माजी के संयुक्त सहयोग से डॉक्टर्स डे एवम C.A.डे के उपलक्ष में राधाकृष्ण हॉल महालक्ष्मी ग्रीन में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया |
इस अवसर पर सम्माननीय अतिथिगन उपस्थित थे माननीय भ्राता डॉक्टर प्रभात गुप्ताजी,एम.एस.सर्जन गुप्ता हॉस्पिटल , माननीय भ्राता डॉक्टर दिलीप नलगे जी, हेल्थ काउंसलर मुंबई, माननीय भ्राता राजेश शर्माजी समाजसेवी धमतरी ,माननीय भ्राता राजेन्द्र शर्माजी पूर्व सभापति नगर निगम धमतरी, माननीय भ्राता भुनेश्वर सिन्हा जी नवनिर्वाचित बार असोसिएशन अध्यक्ष , माननीया बहन वीथिका विश्वास जी,महामंत्री बीजेपी, राजयोगिनी सरिता दीदीजी |
सर्वप्रथम सभी डॉक्टर्स, C.A. एवम नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मा.भ्राता भुनेश्वर सिन्हाजी एवम उनके संघ का तिलक ,बैच, श्रीफल एवम सौगात द्वारा सभी स्वागत,अभिनन्दन सम्मान किया गया |
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित माननीय भ्राता डॉक्टर दिलीप नलगे जी, हेल्थ काउंसलर मुंबई ने अपने वक्तव्य की शुरुआत सारे शरीर के अंग प्रत्यंगोंके शिथिलीकरण के अभ्यास एवं प्रार्थना के साथ की।आपने सभी उपस्थित चिकित्सक गण, सीए तथा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि, वर्तमान दौर में तनाव मनुष्य जीवन का अविभाज्य अंग बनता जा रहा है। चिंता, क्रोध, डर आदि नकारात्मक भावनाओं की वजह से बीमारियां भी बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में सभी डॉक्टर्स को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि रुग्ण सेवा करते करते डॉक्टर्स भी अनेक अनेक बीमारियों का शिकार बनते जा रहे हैं। डॉक्टर्स 24 घंटे दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं, लेकिन स्वयं के लिए कम से कम एक घंटा निकालना बहुत आवश्यक है। सही आहार, योग्य व्यायाम, संतुलित दिनचर्या तथा विपरीत परिस्थिति में भी शांत मन रखने की कला सीखना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। जीवन में परिस्थितियां आती है वह पर अर्थात दूसरों के कारण आती है उनको हम बदल नहीं सकते। लेकिन हम स्व स्थिति अर्थात मन की स्थिति को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। सुबह की शुरुआत एवं रात को सोने से पहले का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे समय में कुछ सकारात्मक सुनें, देखें या पढ़ें। क्योंकि यह चीजें हमारी अवचेतन मन पर प्रभाव डालती है। मन को शक्तिशाली एवं स्थिर रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक बहुत अच्छा साधन है। अंत में आपने बहुत ही सुंदर गीत “लागा चुनरी में दाग” का अर्थ समझा कर उसको प्रस्तुत किया तो सभी श्रोताओं के तालियों की गूंज से सारा सभागार झूम उठा।
कार्यक्रम के कर्णधार माननीय भ्राता राजेश शर्माजी समाजसेवी ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी डॉक्टर्स ,CA, एवम नवनिर्वाचित बार असोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान एवम दिल से धन्यवाद किया | आगे आपने कहा डॉक्टर को ईश्वर का दुसरा रूप कहा जाता है इसलिए क्यूंकि ईश्वर जन्म और मृत्य प्रदान करता है लेकिन डॉक्टर इनके बीच के जीवन को जीवन रक्षा प्रदान करता है | आज के कार्यक्रम की विशेषता यह है की आज एक साथ अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे , CA डे एवम आर्किटेक्ट डे है | कोई भी ऐसा शख्श नहीं होगा जो स्वास्थय समस्या के चलते डॉक्टर के पास ना पंहुचा हो। समाज को स्वस्थ रखने में डॉक्टरों का अहम् योगदान है। अभी कोरोना महामारी को बीते ज्यादा दिन भी नहीं हुए है जब डॉक्टरों ने दिन रात अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगो का इलाज किया।। कोरोना को हराने में डॉक्टर सबसे बड़े योद्धा के रूप में लड़े। हम कहते है हेल्थ इस वेल्थ यानि स्वास्थ्य ही आपका असली धन है। और आप स्वस्थ रहे , इसे डॉक्टर ही सुनिश्चित करते है।
माननीय भ्राता राजेन्द्र शर्माजी ने दिल से सभी का धन्यवाद व्यक्त किया | माननीय भ्राता डॉक्टर प्रभात गुप्ताजी, माननीय भ्राता भुनेश्वर सिन्हा जी नवनिर्वाचित बार असोसिएशन अध्यक्ष , माननीया बहन वीथिका विश्वास जी,महामंत्री बीजेपी, ने अपना शुभकामना सन्देश दिया |
राजयोगिनी सरिता दीदीजी ने सभी डॉक्टर्स ,CA s को आशीर्वचन देकर उनके लम्बे स्वस्थ उम्र की दुवाए दी | नवनिर्वाचित बार असोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत एवम सम्मान अभिनन्दन किया | कार्यक्रम के अंत में सभी ने परमात्म स्मृति में बना ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया | ब्रह्मा कुमार मयंक भाई ने डॉक्टर्स के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया , कुमारी वेदिका ने स्वागत डांस के माध्यम से सबका स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने किया |
News
Dhamtari : Mahashivtari – Shiv Darshan Adhytmik Mela
-
News6 years ago
सत्यनारायण कथा के आध्यात्मिक रहस्य के साथ पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर का शुभारंभ
-
LIVE'5 years ago
Live Event || 23 December प्रातः 10:30 बजे । राष्ट्रीय किसान दिवस ।। Brahmakumaris Dhamtari ||
-
News4 years ago
“जिओ शान से ” वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यक्रम
-
News4 years ago
5 June पर्यावरण दिवस ब्रह्मा कुमारिज धमतरी
-
Brahmakumaris Dhamtari5 years ago
21 जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस धमतरी Live Program, रविवार प्रात: 9 बजे
-
News4 years ago
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी के प्रांगण में महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि
-
News4 years ago
भानपुरी में ब्रह्मा कुमारिज गीता पाठशाला में हरियाली दिवस मनाया गया
-
News3 years ago
Dhamtari : Mahashivtari – Shiv Darshan Adhytmik Mela