Connect with us

LIVE'

ब्रह्मा कुमारिज धमतरी द्वारा १० दिवसीय ऑनलाइन घर बने मंदिर

Published

on

ब्रह्मा कुमारिज धमतरी द्वारा १० दिवसीय ऑनलाइन घर बने मंदिर थीम के अंतर्गत नवरात्री महोत्सव का आयोजन  
1   घर बने मंदिर -आपके घर माँ का आगमन
2  देखिये माँ दुर्गा द्वारा कोरोनासुर का वध
3  आज आपके परिवार पर होगी माँ पार्वती की कृपा
4  सर्व मनोकामना पूर्ण करेगी आज माँ जगदम्बा
5 संतुष्टता का वरदान माँ संतोषी से
6 सुख शांति से भरपूर करने आ रही माँ गायत्री
घर बने मंदिर Ep-07| हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे हमें प्यार दे, मां शारदे । ब्रह्माकुमारीज़ भव्य आयोजन

घर बने मंदिर Ep-08 || आरंभ है प्रचंड महाकाली || ब्रह्माकुमारीज़ भव्य आयोजन

Continue Reading

Brahmakumaris Dhamtari

Grand Bhoomi Pujan of Shiv Sarovar Meditation Training Center

Published

on

By

|| शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का हुआ भूमिपूजन ||

  • धमतरी शहर वासियों के लिए यह शिव सरोवर बड़ा उपहार है ,धमतरी शहर ब्रह्मा कुमारी संस्था का ऋणी रहेगा | – विधायिका रंजना साहू
  • यहां आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरूप की अनुभूति होगी | –श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी
  • शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर में समा गया है  –  श्रद्धेय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी  
  • यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा |- सविता दीदी रायपुर
  • शिव सरोवर का उद्देश्य है समाज के सभी वर्ग के लोगों को मूल्यनिष्ठ शिक्षा ,आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त और चरित्रवान बनाना |-        सरिता दीदी धमतरी  
  •      बस्तर  लोक नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र   

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा वंदना विहार कॉलोनी मे शिव सरोवर मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटरका भव्य पूजन समारोह हुआ | कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ,ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी संचालिका भिलाई क्षेत्र, ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी संचालिका राजनांदगांव क्षेत्र ब्रह्माकुमारी सविता दीदी संचालिका का रायपुर क्षेत्र, विधायक रंजना साहू जी ,पूर्व विधायक प्रमुख सिंह जी होरा , विजय देवांगन जी महापौर नगर पालिका निगम धमतरी ,मोहन लालवानी जी दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रामू रोहरा जी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी ,दीपक लखोटिया जी प्रखर समाचार पत्र एवं टीवी के संपादक उपस्थित थे |

भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी दीदीयों का स्वागत एवं सम्मान नगरी सेंटर के बाल कलाकारों के द्वारा बस्तरिया लोक नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के द्वारा किया गया स्वागत रैली के साथ बहनों का पुष्प माल एवं तिलक से अभिनंदन कर पूजन स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया गया ,सुशोभित स्थल पर जहां पर स्वास्तिक बना हुआ था चारों धाम की पावन मिट्टी डालकर, ईंट लगाकर , नारियल तोड़कर, कुदाल चला कर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया ।

विधायक बहन श्रीमती रंजना साहू जी ने कहा की इस संस्था ने धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जोड़ कर रखा है, महापौर भ्राता श्री विजय देवांगन जी नेकहा की शिव सरोवर से यंहा के लोग धर्म और अध्यात्म से जुड़ेंगे, पूर्व विधायक भ्राता श्री गुरुमुख सिंह होरा जी ने कहा इस संस्था से जुड़ना लोग अपना सौभाग्य समझते है, भ्राता श्री मोहन लालवानी ने कहा इस भवन के निर्माण से लोगो को आत्मशांति सहज मिलेगी ,भ्राता श्री दीपक लखोटिया जी ने कहा की इस भवन की न्यू पुरे विश्वास पर डली है, भ्राता श्री रामू रोहरा जी ने कहा यहाँ शिव सरोवर का बनना धमतरी के सौभाग्य की बात है, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी हेमलता दीदी जी ने अपने दिव्य उद्बोधन मे कहा की यंहा आने वाले हर एक आत्मा को परमात्म अनुभूति और सच्चे स्वरुप की अनुभूति करेंगे, श्रद्येय ब्रहमाकुमारी आशा दीदी जी ने दिव्य उद्बोधन मे कहा की शिव सरोवर अर्थात गागर मे सागर स्वयं परमात्मा इस सरोवर मे समा गया है , ब्रह्माकुमारी सविता दीदी जी ने कहा की यह स्थान सारे शहर ही नहीं लेकिन पुरे विश्व के लिए लाइट हाउस बनकर परमात्म मिलन का मार्ग प्रशस्त करेगा |  ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने कहा की यहाँ सभी को सौभाग्य समृधि और सुख शांति प्राप्त होगा और ब्रह्माकुमारी सरिता दीदीजी ने सभी अतिथियों सहित आमंत्रित जनों का अभिनंदन करते हुए शिव सरोवर निर्माण के उद्देश्य और इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग और उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया|

इस अवसर पर शिव सरोवर नृत्य नाटिका की बहुत शानदार प्रस्तुति दी l नगरी से आए बच्चों ने बस्तर लोकनृत्य के साथ सभी दीदी का स्वागत किया l नगरी से आयी माताओं ने बहुत सुन्दर डांस की प्रस्तुति दी l ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने दी, कार्यक्रम का संचालन बी. के. प्राजक्ता दीदी ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य जन को सौगात और टोली दी गयी और सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया |

 

Continue Reading

LIVE'

तनाव भगायें और जीवन खुशहाल बनायें अलविदा तनाव प्रोग्राम

Published

on

By

Continue Reading

LIVE'

Live Event || 23 December प्रातः 10:30 बजे । राष्ट्रीय किसान दिवस ।। Brahmakumaris Dhamtari ||

Published

on

By

ओम शांति
” अन्नदाता किसान भारत देश की शान” – बी.के. सरिता बहन जी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय धमतरी सेवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभ अवसर पर यौगिक -जैविक कृषि करने वाले किसानों का सम्मान आत्मानुभूति तपोवन साकरा धमतरी सेवा केंद्र में किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन किसानों का सम्मान किया गया जो पूर्ण रूप से शाश्वत योगिक जैविक कृषि करते हैं, अपने खेत पर किसी भी प्रकार का रासायनिक खाद और कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करते हैं ।शुद्ध और सात्विक अन्न का उत्पादन करते हैं ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया श्रीमती कांति सोनवानी जी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे श्रीमती शारदा साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, श्री लीलाराम साहू जी प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ किसान यूनियन रायपुर ,श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कृषि विभाग, श्री नीलम चंद्राकर जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे |
अतिथियों के स्वागत के बाद जो किसान जैविक के साथ यौगिक खेती अर्थात मैडिटेशन के माध्यम से सकारात्मक प्रकम्पन प्रतिदिन खेती में फैलाते है उन किसानों का सम्मान किया गया |जिसमे देवराज भाई,बाबुराम भाई,रामसेवक भाई,केजू भाई,हेमंत भाई,दलसिंग भाई,अपने खेत में यौगिक खेती करते है | बच्चो ने किसान के सम्मान में बहुत ही सुंदर डांस प्रस्तुत किया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदरणीया श्रीमती कांति सोनवानी जी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने सर्वप्रथम जैविक योगिक खेती करने वाले किसानो को बधाई दी और प्रेरित किया |जैविक खेती के लिए पहले जमीन को बहुत उर्वरक बनाना पड़ता है क्यूंकि रासायनिक खेती के कारण जमीन बहुत कठोर हो गई है |इसमे भले मेहनत है लेकिन धरती माँ की रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है | विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे श्रीमती शारदा साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद ने कहा छतीसगढ़ को धान का कटोरा कहते है | श्री लीलाराम साहू जी प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ किसान यूनियन रायपुर ने कहा माँ की गोद में हम 9 मास रहते है लेकिन धरती माँ की गोद में पूरी जिंदगीभर रहते है |आज हम रासायनिक खाद डालकर,बोर करके माँ की गोद को ख़राब कर रहे है |,श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कृषि विभाग ने कहा गोबर खाद से जमीं की उर्वरकता बढती है |, श्री नीलम चंद्राकर जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा हर प्रोडक्ट का मूल्य तय होता है लेकिन किसान अपना मूल्य तय नहीं कर पाता ये बहुत दुःख की बात है |आज हम जमीं से बार बार उत्पादन लेना चाहते है हम जमींन को मशीन बना रहे है |नई जनरेशन को नई tecnology के साथ खेती करने के लिए प्रेरित करना चाहिए |खेती प्लैनिंग के साथ करे बच्चो में इंटरेस्ट पैदा कराये |

,इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवनीता बहन जी ने बताया की वर्तमान कृषि पद्धति को बदलने की आवश्यकता है, हमें फिर से परंपरागत कृषि पद्धति को अपनाने की और विष मुक्त खेती कर सात्विक अन्न उगाने की आवश्यकता है। तभी हमारे अन्नदाता किसान भाई-बहन सुखी और संपन्न हो सकते हैं ।जब कृषि में लागत कम होगी किसान अपने पास उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग खेती में करेंगे तो मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बढ़ेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी तभी किसान खुशहाल बनेगा ।और यही सचमुच किसानों का सच्चा सम्मान होगा ।
धमतरी सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी सरिता बहन जी ने अपने दिव्य उद्बोधन में यही संदेश दिया कि किसान सचमुच भारत देश की शान है, रीड की हड्डी है। भारत कृषि और ऋषि परंपरा का देश है, यहां की 70% आबादी कृषि पर निर्भर है तो हम सबको मिलकर सच्चे दिल से अन्नदाता ओं का सम्मान तो करना ही चाहिए जो कड़ी मेहनत कर हमारी थाली में भोजन परोसता है। हमें फिर से उक्ति को चरितार्थ करना होगा जब कहते थे “उत्तम कृषि -मध्यम व्यापार -कनिष्ठ नौकरी” तभी भारत सोने की चिड़िया कहलाता था |हमने विषय भी यही रखा “मुस्कुराए किसान तो मुस्कुराएगा भारत” हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी यही कहा था कि भारत गांवों का देश है और उस गांव की आत्मा किसान है और जब तक किसान सुखी और संपन्न नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है | वर्तमान कृषि पद्धति में हम ने अन्न का उत्पादन तो बढ़ा लिया लेकिन स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है । आज देखिए अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और कोर्ट केस कचहरी से पटे पड़े हैं अर्थात जैसा खाएंगे अन्न तब वैसा होगा मन ।हमें आवश्यकता है शुद्ध और सात्विक अन्य की जो पौष्टिकता से भरा हो, खाने वाला भी स्वस्थ और सुखी हो ।कृषि में लागत भी कम हो धरती मां बंजर होने से बच्चे और पर्यावरण भी शुद्ध हो तभी हम कृषि को पुनः उत्तम पायदान पर ला सकते हैं । इन सब का विकल्प है शाश्वत योगिक खेती पद्धति जो एक संपूर्ण कृषि विज्ञान है ।हम अपने श्रेष्ठ संकल्प और चिंतन द्वारा खेती करते हैं अन्न की पौष्टिकता भी बढ़ती है, किसान भी संपन्न और सुखी हो जाता है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया श्रीमती कांति सोनवानी जी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे श्रीमती शारदा साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, श्री लीलाराम साहू जी प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ किसान यूनियन रायपुर ,श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कृषि विभाग, श्री नीलम चंद्राकर जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और विशेष रूप से मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि सचमुच में कृषि में बदलाव करने की आवश्यकता है और यह बहुत अच्छा विकल्प है शाश्वत योगिक खेती जिससे हमारी धरती मां बंजर होने से भी बचेगी शुद्ध और सात्विक अन्न भी मिलेगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Dhamtari